
किशनगंज, 0३ अगस्त ।
एसएसबी 41वी बटालियन के पानीटंकी सी कंपनी के जवानों ने चेकिंग के दौरान सात नेपाली लड़कियों को मानव तस्कर के चुंगल से मुक्त कराया। पकड़ी गई लड़कियों में एक नाबालिग भी है। एसएसबी ने दो मानव तस्कर को भी पकड़ा है। जिसमे जपान गुरुंग (नेपाल) व दीपेश गुरुंग (नक्सलबाड़ी, बंगाल) शामिल हैं।जानकारी के अनुसार सभी युवतियों को बंगाल के सुरक्षित स्थान पर लाने के बाद उनका जाली भारतीय दस्तावेज तैयार किया गया था। सभी युवतियों को जाली दस्तावेज के आधार पर हांगकांग भेजने की तैयारी थी। बताया जाता है कि दीपेश गुरुंग एक टैक्सी ड्राइवर है और सीमा पार से लड़कियों को इक_ा कर बंगाल लाता है। वही से लड़कियों को कहां पहुंचाना है इसकी प्रक्रिया बंगाल के सिलीगुड़ी से शुरू होती है। एसएसबी के डीआइजी एकेसी सिंह ने बताया कि बताया कि इस धंधे में बहुत बड़ा रैकेट शामिल हो सकता है। रैकेट में शामिल लोग लड़कियों को अच्छी नौकरी का झांसा देकर जाल में फंसाते हैं। उसका जाली पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि बनाकर विभिन्न देशों में भेजने की बात सामने आ रही है। प्रत्येक लडक़ी से मोटी रकम की भी वसूली की जाती है। उल्लेखनीय है कि गत दिन सिलीगुड़ी के प्रधान नगर की पुलिस व एसएसबी ने बस पड़ाव से 34 लड़कियों का रेस्क्यू किया। जिन्हें बस के माध्यम से बाहर भेजने की तैयारी थी। वही सिलीगुड़ी के एनजेपी स्टेशन पर 56 लड़कियों का जीआरपी ने बचाया था। सभी लड़कियों को पटना, बिहार भेजा जा रहा था।हाल के दिनों में पानीटंकी में ही एसएसबी ने एक नाबालिग का रेस्क्यू किया। उसे मां बेटा मिलकर अरुणाचल प्रदेश ले जा रहे थे। वही शुक्रवार को सात लड़कियों को मुक्त कराने के बाद आरोपितों को खोरीबारी पुलिस के हवाले कर दिया गया।
खोरीबारी थानाध्यक्ष अभिजीत विश्वास ने बताया कि दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। जबकि सभी लड़कियों को सेफ होम सिलीगुड़ी भेजा गया है। जांच पड़ताल के बाद लड़कियों को उनके स्वजन के हवाले किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात गलगलिया पुलिस व एसएसबी 41वी बटालियन के जवानों ने 8. 77 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर जिले के ठाकुरगंज के वार्ड 12 का निवासी स्व. अशोक यादव के पुत्र आकाश यादव पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत ठाकुरगंज थाने में मामला दर्ज है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सीमा पर ब्राउन शुगर तस्करी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक ब्राउन सुगर के साथ गलगलिया सीमा पार कर रहा ब्राउन सुगर ठाकुरगंज ले जाने की फिराक में है। एसएसबी जवानों से सहयोग लेकर बस पड़ाव के समीप सभी लोग पहुंचकर तस्कर को पकड़ा गया। उसके पास से तलाशी के दौरान ब्राउन शुगर बरामद हुआ।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नेपाल व बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण मादक पदार्थ के तस्कर इलाके में अपना पैर पसार रहे हैं। सीमा से सटे गलगलिया थाना क्षेत्र में कई मामले पिछले तीन माह में सामने आ चुके हैं।