
नागपुर। जिले के उमरेड एमआईडीसी में आग लगने का मामला सामने आया है. शुक्रवार देर शाम यहां एल्युमिनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली एक कंपनी में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद लगी आग में 7 लोग झुलस गए हैं, जिनमें से 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है7 एमएमटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमआईडीसी उमरेड में स्थित है. शाम करीब छह बजे कंपनी में भयानक विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में 7 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाडिय़ां भी मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद आनन-फानन में बचाव अभियान शुरू किया गया. यहां गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए उमरेड के एक निजी अस्पताल और नागपुर के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोग गंभीर रूप से घायलविस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूरों की पहचान कमलेश ठाकरे (20, निवासी गोंडबोरी), सचिन मेश्राम (20, निवासी पंजरेपार) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को इलाज के लिए नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा चार मजदूरों करण बावने, पीयूष टोकस, धनवित कुंभारे और पीयूष दुर्गे का इलाज उमरेड के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।