नई दिल्ली। मानसूनी बारिश उत्तर प्रदेश में जमकर बरस रही है। यूपी के अलग अलग जिलों में रोज बारिश हो रही है। शनिवार रात अलीगढ़, मथुरा मेरठ आदि बड़े शहरों में जमकर बारिश हुई जिसकी वजह से शहरों की सड़कों पर दो-दो फुट जलभराव हो गया। वहीं मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भी कई जिलों भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।

कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने छह जुलाई के लिए कई राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गोवा, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक के तटीय क्षेत्र शामिल हैं।

हिमाचल में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त

बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन ने हिमाचल में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 14 दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य लापता हैं। नदियों के खतरे के निशान से ऊपर बहने के साथ, आईएमडी ने चेतावनी दी है कि छह जुलाई को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।