
जालंधर, २9 अप्रैल।
जालंधर के भार्गव कैंप मॉडल हाउस रोड के पास एक रिहायशी इलाके में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर दो गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया है। आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, गोदाम का सामान जलकर राख हो चुका है।
वार्ड पार्षद राजकुमार राजू ने बताया कि गोदाम में छह महीने पहले भी आग लग चुकी है। मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि शरारती तत्वों की आशंका को जांचा जा सके। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।