
अहमदाबाद, ११ मार्च ।
अहमदाबाद जिले के धंधुका स्थित एक हॉस्टल में कक्षा नौ के छात्र का यौन शोषण करने के साथ ही प्रताडि़त करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पांच नाबालिगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की उम्र 16 से 18 वर्ष है। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया कि पुलिस को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो मिला। इसमें पांच स्कूली छात्र एक जूनियर छात्र को हॉस्टल में ले जाकर यौन शोषण करते हुए वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इसकी जानकारी स्वयं पीडि़त के स्वजन को दी। इसके बाद स्वजन ने इस मामले में कानूनी कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने स्कूल प्रशासन से भी इस मामले में पूछताछ कर रिपोर्ट मांगी है। पुलिस को आशंका है कि हॉस्टल में इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड के समक्ष पांचों नाबालिग आरोपियों को वयस्क मानकर कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ाने पर बोर्ड को फैसला करना है।पीडि़त को बाल कल्याण समिति के माध्यम से सहायता के साथ ही परामर्श दिया जा रहा है। उसे मुआवजा देने के लिए भी कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।