पटना। महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां के विरुद्ध अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने को भाजपा ने राजनीति को कलंकित करने वाला कार्य बताया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपमानजनक और विवादास्पद टिप्पणियों की निंदा की और कहा कि इस तरह की टिप्पणियां दो शाहजादों (राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव) द्वारा बिहार की संस्कृति का भी अपमान हैं, जिन्होंने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं।

दो राजकुमारों ने अभद्रता की सारी हदें पार कर दीं’

उन्होंने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा कि कांग्रेस की तथाकथित मताधिकार यात्रा, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां को कांग्रेस-राजद के मंच से अपशब्द कहे गए, अत्यंत निंदनीय है। यह बिहार की धरती पर बिहार की संस्कृति का भी अपमान है, दो राजकुमारों द्वारा, जिन्होंने अभद्रता की सारी हदें पार कर दी हैं।

नड्डा ने आगे मांग की कि दोनों नेताओं को इस “घृणित कृत्य” के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा- बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस एवं राजद के मंच से जिस प्रकार अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।

आगे लिखा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है। उनको यह बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा हुआ है और अपने नेतृत्व में देश को निरंतर आगे ले जा रहा है।