बलरामपुर में शैलेंद्र गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी

बलरामपुर। राजनांदगांव: हाल ही में राजनांदगांव में आयोजित विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक में केंद्रीय मंत्री अजय बारीक, सेवा विभाग एवं प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे की विशेष उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश की टोली ने भाग लिया। इस बैठक के दौरान बलरामपुर जिले के शैलेंद्र गुप्ता को विश्व हिंदू परिषद जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के जिला अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। इसके अलावा, अभिषेक मिश्रा को विभाग सत्संग प्रमुख और दुर्गा वाहिनी विभाग संयोजिका के रूप में शकुंतला सिंह की नियुक्ति की गई। श्री गुप्ता ने अपनी नियुक्ति के बाद प्रांत संगठन का धन्यवाद करते हुए जिले में संगठन कार्य के विस्तार पर जोर दिया। उन्होंने समाज और सनातन हित में कार्य करने का संकल्प लिया और सेवा, सुरक्षा, संस्कार के भाव से जिले में संगठन को और मजबूती देने की बात कही।

RO No. 13467/9