जांजगीर। ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जांजगीर में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के प्राचार्य डॉ. सुरेश यादव एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा वीणा दायिनी माँ सरस्वती एवं भारत माता के छाया चित्र पर धूप – पूजन किया गया।शिक्षिका सोमा साहू द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात विद्यालय के अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के पूर्व और नव प्रवेशित कक्षा नर्सरी से बारहवीं के छात्र -छात्राओं का तिलक वंदन कर शाला प्रवेशोत्सव का श्री गणेश किया गया। नव प्रवेशित बच्चों में विद्यालय के प्रति अलग प्रकार का कौतूहल देखने को मिला। घर के वातावरण से बाहर निकलकर ज्ञानार्जन का उत्साह उनके चेहरे में स्पष्ट झलक रहा था । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य डॉ.सुरेश यादव ने प्रवेशित सभी छात्र -छात्राओं का अभिनंदन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय ,घर के वातावरण से दूर गुरुजनों के सानिध्य में रहकर ज्ञान प्राप्त करने की एक पहली सीढ़ी है। पालक, पाल्य और पाठशाला के उचित समन्वय से छात्र शक्ति का नव निर्माण किया जा सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं ,कर्मचारी गण एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।