
ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं। ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के धनमंडी स्थित आवास ‘सुदासदन’ और भारत में निर्वासित उनके परिवार के सदस्यों की कुछ अन्य संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि साथ ही अदालत ने उनके परिवार के 124 बैंक खातों को भी जब्त करने का आदेश दिया है।
शेख हसीना के पति के नाम पर है उनके घर का नाम
बेटे और बेटी की संपत्ति जब्त करने का आदेश
शेख हसीना के अलावा, उनके बेटे साजिब वाजेद जॉय, बेटी साइमा वाजेद पुतुल, बहन शेख रेहाना और उनकी बेटियों ट्यूलिप सिद्दीकी और रादवान मुजीब सिद्दीकी की कुछ अन्य संपत्तियां भी जब्त की गई हैं।
बांग्लादेश ने हसीना के खिलाफ दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए
बांग्लादेश ने हसीना के खिलाफ दो गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। वहीं, बांग्लादेश में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने मोहम्मद यूनुस के ही विचारों को दोहराते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच अच्छे संबंध बनाए रखने का कोई और विकल्प नहीं हो सकता है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह पहले भी आपसी सकारात्मक संबंधों पर जोर दे चुके हैं। बाकी बातें तय समय पर होती जाएंगी।
बता दें कि शेख हसीना अपदस्थ होने के बाद पिछले साल पांच अगस्त से ही भारत में रह रही हैं। इसी दिन उनकी 16 साल से सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी की सरकार गिरा दी गई थी। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध प्राधिकरण (आईसीटी) ने हसीना और उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया हुआ है।