
रिंगनी खरौद। खरौद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रिंगनी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक ग्रामीण का मकान जलकर खाक हो गया। घटना लगभग साढ़े 7 बजे की है। ग्राम निवासी किशान जागड़े के मकान में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले चुकी थी।
बताया गया है कि हादसे के वक्त किशान गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे दौडक़र घर पहुंचे, और पीछे के दरवाजे को तोडक़र भीतर घुसने की कोशिश की, लेकिन तब तक आग पूरे मकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी। स्थानीय लोगों की मदद से टुल्लू पंप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेजी से फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग बुझने में लगभग दो से तीन घंटे का समय लगा, तब तक पूरा मकान जल चुका था।
घटना की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच हेमंत जागड़े और कोटवार दिलीप चौहान को दी गई, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। किशान जागड़े ने बताया कि घर में रखा सोफा, अलमारी, कूलर, टीवी, होमथिएटर, स्टेपलाइट, दीवान, जरूरी दस्तावेज, बच्चों की अंकसूचियां और बैंक संबंधित कागजात पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा घर में रखे 9000 रुपए नगद भी आग की भेंट चढ़ गए।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में उन्हें करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीडि़त परिवार को तत्काल सहायता राशि और राहत मुहैया कराई जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को पटरी पर ला सकें।