Oplus_131072

नई दिल्ली। भारत का नाम रोशन कर रहे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के बाद वापस लौट आए हैं।  अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर 18 दिनों तक रहने के बाद शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के अपने तीन सहयोगी अंतरिक्षयात्रियों के साथ आज दोपहर 3:01 बजे प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट पर उतरे।

धरती पर आने में लगभग साढ़े 22 घंटे लगे

शुभांशु को आईएसएस से धरती पर आने में लगभग साढ़े 22 घंटे लगे। स्पेसएक्स का क्रू ड्रैगन अंतरिक्षयान सोमवार को आईएसएस से अलग हुआ। अनडॉकिंग (आईएसएस से अंतरिक्षयान से अलग होने) की प्रक्रिया भारतीय समयानुसार शाम लगभग 4:45 बजे हुई।

इन्फ्रारेड कैमरों से पैराशूटों से उतरता दिखा कैप्सूल

स्पेसएक्स का कैप्सूल दक्षिणी कैलिफोर्निया तट पर पैराशूट के सहारे उतरा, जिसने कक्षा से 22 घंटे की यात्रा पूरी की। वापसी की उड़ान के साथ टेक्सास स्थित स्टार्टअप एक्सिओम स्पेस द्वारा स्पेसएक्स के सहयोग से आयोजित चौथा आईएसएस मिशन संपन्न हुआ।