
फरीदकोट [एजेंसी]। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद आरोपित जुगनू जिसे बाद में पुलिस द्वारा क्लीन चिट दे दी गई थी, के ड्राइवर की गत दोनों जिले के गांव बाह्मण वाला में हुई हत्या मामले में जिला पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित को मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया है।यह आरोपित विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव लक्की पटियाल के लिए काम करता है। फिलहाल पुलिस द्वारा उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी जारी है। उल्लेखनीय है कि गत 22 जुलाई को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद हुए मानसा निवासी जीवनजोत उर्फ जुगनू गांव बाह्मण वाला में एक भोग में शामिल होने के लिए आया था। इसी दौरान जब वहां से वापस जाने लगा तो उसकी गाड़ी पर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई थी।
उस समय हालांकि जुगनू अपनी गाड़ी में नहीं था परंतु उसके मोहाली निवासी ड्राइवर यादविंदर सिंह की गोलियां लगने के कारण मौत हो गई थी। जिसके बाद, फरीदकोट पुलिस ने इस मामले में तकनीकी इनपुट और मानव खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विदेश में रह रहे दविंदर बंबीहा गिरोह के फरार गैंगस्टर गौरव उर्फ लक्की पटियाल के निर्देशों पर इस हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपित चिंकी पुत्र मान सिंह, निवासी वार्ड नंबर 01, मुक्तसर रोड, जैतो और इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपितों को शरण देने वाले सूरज कुमार पुत्र प्रकाश चंद, निवासी कलियावाली मंडी, जिला सिरसा (हरियाणा) को गत शाम सिरसा, हरियाणा से गिरफ्तार किया।