सिंधी समाज ने मनाया गुरूनानक देव का प्रकाशपर्व

कोरबा। गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पूज्य सिंधी पंचायत कोरबा व संत बाबा बाजाराम दरबार की संयुक्त अगुवाई में बुधवार 05 नवंबर को नगर के सिन्धी समाज द्वारा स्थानीय रानी रोड स्थित सिन्धु भवन शहीद हेमू कालाणी नगर में बड़े ही उल्लासमय वातावरण में पुर्ण श्रद्धा व भक्ति भाव से मनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रात: 11 बजे से संत बाजाराम दरबार में जारी 11 दिवसीय श्री पाठ साहेब की समाप्ति का कार्यक्रम अर्थात ‘श्री भोग साहेब’ आरंभ हुआ जो गुरबाणी के शब्द-कीर्तन के बाद आरती अरदास व पल्लव के साथ दोपहर 1.30 बजे संपन्न हुआ। जिसके बाद भाई साहब नारायण दास जज्ञासी एवं पंचायत अध्यक्ष चन्दन दास कोटवानी ने सभी को पर्व की बधाईयां दीं। भोग साहब के बाद प्रसाद वितरण एवं उसके पश्चात सिन्धु भवन में दोपहर 2 बजे से गुरु के अटूट लंगर (आम भंडारा) का आयोजन किया गया जिसमें संध्या 5 बजे तक सिंधी समाज के साथ अन्य गुरु नानक देव के भक्तों ने बड़ी संख्या में सपरिवार श्रद्धा भाव से भोजन प्रसाद ग्रहण किया।रात्रि 1.20 पर गुरु नानक देव जी के जन्म समय पर संत बाजाराम दरबार के समक्ष उपस्थित प्रेमियों ने आतिशबाज़ी के साथ जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई।
इसके एक दिन पहले 4 नवंबर को भी समाज जनों ने प्रभात फेरी निकाल कर कीर्तन-भजन करते हुए नगर भ्रमण किया।

RO No. 13467/ 8