
नईदिल्ली। राजस्थान में शनिवार को भी स्कूल की छत का एक हिस्सा गिर जाने पर आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर हमला बोला था, यह हमला रविवार (27 जुलाई) को भी जारी रहा। रविवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सरकारी स्कूल की छत का मलबा गिरने का मुद्दा उठाया। हालांकि उन्होंने इसे स्कूल की छत गिरना बताया। कहा कि अब उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी सरकारी स्कूल की छत गिर गई है। कहा कि बच्चे कक्षा में पढ़ रहे थे, छत सीधे उनके ऊपर गिर गई। कहा कि पहले राजस्थान का झालावाड़, अब हापुड़ हर जगह से सरकारी स्कूलों की खस्ताहाल इमारतें मासूम जि़ंदगियों के लिए खतरा बन रही हैं। उन्होंने तंज कसा कि भाजपा को अपने पांच सितारा दफ्तर बनवाने का पूरा शौक है, लेकिन स्कूलों को खंडहर बनाए रखना इनकी राजनीति है। कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चे मरें या घायल हों, भाजपा वालों को क्या फर्क पड़ता है। इनके पार्टी दफ़्तर तो हरेक जिले में पांच सितारा होटलों की तरह बन चुके हैं। कहा कि अगर सरकारी स्कूल इनकी प्राथमिकता होते तो शायद ये दर्दनाक हादसे टाले जा सकते थे। सिसोदिया ने आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के एक्स पर की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट कर अपना बयान दिया। जिसमे संजय सिंह ने कहा था कि हापुड़ के भमेंडा गांव में सरकारी स्कूल की छत ढही है, मासूम बच्चों पर लेंटर का मलबा गिरा है।