बलरामपुर। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 343 में बलरामपुर से राजपुर के बीच ग्राम पस्ता में कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे दिन भर में कई बार वाहन ने फस रही है एवं दुर्घटनाएं हो रही है राष्ट्रीय राज्य मार्ग निर्माण के पूर्व 10 करोड रुपए सडक़ के मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए हैं जिससे सडक़ मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। परंतु सडक़ के मरम्मत कार्य में भी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है जिससे ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है।
गौरतलब है कि रामानुजगंज से अंबिकापुर के तीन खंडों में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया जाना है।जिसके लिए कार्य जल्द प्रारंभ हो जाएगा। परंतु इसके पूर्व सडक़ आवगमन के लायक रहे इसके लिए 10 करोड रुपए शासन के द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। पर्याप्त राशि सडक़ मरम्मत के लिए मिलने के बाद भी सडक़ के मरम्मत में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बलरामपुर से राजपुर के बीच पस्ता में मंडी बैरियर के पास, ग्रामीण बैंक के सामने अर्जुन यादव के घर के पास एवं तारलों पुल के पास बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इन गड्डो में प्रतिदिन दिन भर में कई बार वाहने फंस रही है वहीं दुर्घटनाएं भी हो रही है परंतु उसके बाद भी सडक़ के मरम्मत में घोर लापरवाही बरती जा रही है। वहीं राष्ट्रीय राज्य में मार्ग के अधिकारी भी सडक़ चलने लायक रह सके इसमें विशेष रुचि नहीं ले रहे हैं। बलरामपुर से राजपुर के बीच सडक़ के जर्जर हो जाने के कारण यात्री बसें 20 से 40 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय कर रही है कुछ बसें सेमरसोत प्रतापपुर होकर 25 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी एवं कुछ बसें वाड्रफनगर होकर करीब 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करके जा रही है छोटे वाहन भी अधिकांश इन्हीं रूट से जा रही है।
आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरुण तिर्की ने कहा की पस्ता में सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिन्हें तत्काल भरवाये जाने की आवश्यकता है परंतु राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी इसे भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन कई बार दुर्घटनाएं हो रही है कई बार वाहने फंस रही है।
मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि सडक़ के जर्जर हो जाने का छोटे चार चक्का वाहन का आना-जाना काफी मुश्किल हो गया है छोटे चार चक्का वाहन एवं पिकअप प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं कई बार वाहने फस जा रही है एवं जाम की स्थिति निर्मित हो जा रही है गड्डो को तत्काल भरवाना चाहिए।