त्रिपुरा १३ जुलाई ।
त्रिपुरा से दिल्ली आई 19 वर्षीय स्नेहा देबनाथ अचानक लापता हो गई है। स्नेहा के गुमशुदा होने पर त्रिपुरा सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने पुलिस को जल्द से जल्द जरूरी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं।स्नेहा देबनाथ के लापता होने पर त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट शेयर किया है। वहीं, स्नेहा की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही हैं। मगर अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल सका है। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, त्रिपुरा के सबरूम में रहने वाली स्नेहा देबनाथ के गुमशुदा होने की खबर सामने आई है। स्नेहा नई दिल्ली में लापता हो गईं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस को स्नेहा का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में जरूरी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।