
कोरिया चरचा कालरी। छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान और शासकीय योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक नगर एवं ग्राम में जनसमस्याओं को सुनने और उन्हें हल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर पालिका शिवपुर चरचा द्वारा भी विशेष शिविर आयोजित कर नागरिकों से आवेदन लिए गए। इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों की सक्रियता देखने को मिली, जिन्होंने घर-घर जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी दी और पात्र नागरिकों को लाभ दिलाने का कार्य आरंभ किया।
नगर पालिका शिवपुर चरचा के वार्ड क्रमांक 13 निवासी एक महिला ने अपनी दो दिव्यांग बेटियों जिनमें एक 85 प्रतिशत और दूसरी 75प्रतिशत दिव्यांग हैं तथा चल-फिर नहीं सकतीं। उनके लिए सुशासन तिहार शिविर में वॉकर एवं इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की मांग का आवेदन दिया। इस संवेदनशील प्रकरण को नगर पालिका अधिकारी वशिष्ठ कुमार ओझा ने तत्परता से समाज कल्याण विभाग को प्रेषित किया। इस पर विभाग के उपसंचालक आलोक भुवर स्वयं बच्चियों के घर पहुंचे और उन्हें वॉकर एवं इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर प्रदान की। साथ ही उन्होंने शासन की योजनाओं के अंतर्गत और भी लाभ पहुंचाने का आश्वासन दिया। दिव्यांग बच्चियों के संबंध में जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री राजेश सिंह, पार्षद प्रदीप तिवारी एवं आदित्य जायसवाल भी दिव्यांग बच्चियों के घर पहुंचे और और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए समाज कल्याण विभाग से बच्चियों के लिए अतिरिक्त सुविधाओं की मांग की। जिस पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक ने आश्वासन दिया कि दोनों बच्चियों के नाम से नि:शुल्क राशन कार्ड बनाया जाएगा, जिसके तहत उन्हें प्रति माह 10 किलो राशन मिलेगा। साथ ही जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में उनका विशेष इलाज भी करवाया जाएगा। नगर पालिका शिवपुर चर्चा क्षेत्र में सुशासन तिहार के माध्यम से आम नागरिकों को जिस प्रकार से राहत एवं सहयोग मिल रहा है, वह निश्चित ही एक समर्पित, संवेदनशील और सक्रिय शासन व्यवस्था का प्रमाण है। यह पहल प्रदेश में लोकतांत्रिक जवाबदेही और जनकल्याणकारी प्रशासन को मजबूती प्रदान कर रही है। इस विशेष काम करो को सफल बनाने हेतु नगर पालिका शिवपुर चर्चा के प्रभारी आलोक चक्रधारी एवं समस्त कर्मचारी विशेष रूप से सक्रिय हैं।