
अभिनेत्री सोनम बाजवा अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है. इस बार भी अभिनेत्री अपने स्टाइलिश लुक को लेकर चर्चा में हैं. अभिनेत्री सोनम बाजवा ने हाल ही में साड़ी में अपनी कुछ ताजा फोटोज साझा की हैं. इन फोटोज को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. सोनम बाजवा ने अपने इस लुक से इंटरनेट पर जलवा बिखेर रही है और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा. अभिनेत्री सोनम बाजवा इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई मूवी एक दीवाने की दीवानियत को लेकर चर्चा में छाई हुई है. इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपनी कुछ खूबसूरत फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जहां उनका देसी अंदाज साफ झलक रहा है. अभिनेत्री सोनम बाजवा के लुक की बात करें तो उन्होंने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. जिसे उन्होंने मैचिंग वर्क वाले ब्लाउस के साथ कैरी किया है.


















