
जांजगीर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को नजदीकी स्थान पर शीघ्र, सुलभ और सुविधाजनक तरीके से रेल यात्रा टिकट उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यात्री टिकट सुविधा केंद्र योजना शुरू की है।
इस योजना के तहत यात्रियों को आरक्षित और अनारक्षित दोनों प्रकार के टिकट आसानी से मिल सकेंगे। बिलासपुर मंडल के 27 प्रमुख स्टेशनों पर इन केंद्रों की स्थापना की जाएगी, ताकि टिकटिंग प्रक्रिया अधिक प्रभावशाली और सहज हो। इस योजना के अंतर्गत चांपा, अकलतरा, बाराद्वार, जांजगीर-नैला और सक्ती रेलवे स्टेशनों पर यात्री टिकट सुविधा केंद्र खोले जाएंगे।
इन केंद्रों से यात्रियों को टिकट लेने में समय की बचत होगी और लंबी कतारों की समस्या कम होगी। जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, केंद्रों पर टिकट प्रणाली पूरी तरह नियमानुसार संचालित होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधा बढ़ाना, टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाना और रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है। इस योजना के अंतर्गत केवल वे अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य होंगे जिन्हें रेलवे द्वारा अधिकृत रेल एजेंट के रूप में मान्यता प्राप्त है, जैसे रेल यात्री सेवा एजेंट, रेलवे टूरिस्ट एजेंट, रिटेल सर्विस प्रोवाइडर, जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक, या वे व्यक्ति जिनके पास कम से कम दो वर्ष का रेलवे टिकटिंग अनुभव हो।
यहां खुलेगा यात्री टिकट सुविधा केंद्र: बिलासपुर, उसलापुर, रायगढ़, चांपा, अनूपपुर, कोरबा, शहडोल, अम्बिकापुर, अकलतरा, पेंड्रारोड, उमरिया, अमलाई, बैकुंठपुर रोड, बाराद्वार, बिजुरी, बीरसिंगपुर, विश्रामपुर, ब्रजराजनगर, बुढ़ार, चिरमिरी, जयरामनगर, जांजगीर-नैला, खरसिया, कोतमा, मनेन्द्रगढ़, सक्ती और सूरजपुर रोड।-




























