
जबलपुर। मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में से एक जबलपुर में एक भीषण सडक़ हादसा हुआ है। शहर में सडक़ निर्माण कार्य के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने एक साथ 20 मजदूरों को रौंद दिया। इस भीषण घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में तेज रफ्तार कार ने 20 मजदूरों को टक्कर मार दी है, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 12 लोग घायल हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला ने बताया कि यह घटना बरेली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत सिग्मा कॉलोनी के सामने हुई। उन्होंने बताया कि एकता चौक के पास दोपहर करीब 2 बजे सडक़ निर्माण कार्य के दौरान जब मजदूर रोड डिवाइडर की रेलिंग लगाने का काम कर के खाना खा रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। पल्लवी शुक्ला ने कहा, फरार कार ड्राइवर को पकडऩे की कोशिशें जारी हैं। मृतक और घायल लोग मंडला जिले के रहने वाले हैं और घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है।” एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कार पर रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं थी।कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने घटना की जानकारी मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों के इलाज की व्यवस्था देखी और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।मृतकों में चैनवती (35) और लच्छो बाई (38) हैं, जबकि घायलों में गोमती बाई (40), राजकुमारी (37), वर्षा बाई (39), कृष्णा बाई (41), अकलवती (36), प्रभावती (40), मीरा बाई (38), जमना बाई (35), ज्ञानवती (41), भगवती (37), लक्ष्मी बाई (39), और छोटीबाई (36) शामिल हैं।



















