बलरामपुर। जिला ग्रंथालय भवन बलरामपुर में आज जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई ।इस प्रतियोगिता का आयोजन बेमेतरा में होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के लिए अण्डर 09/11/13 आयु वर्गो के खिलाडिय़ों के चयन को ध्यान में रखकर की गयी। साथ ही ओपन वर्ग की भी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों के 45 खिलाडिय़ो ने भाग लिया इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे ओपन वर्ग -शेष रतन जायसवाल विजेता, रोहन गुप्ता उप विजेता, पार्थ गुप्ता तृतीय। 19 आयु वर्ग – स्नेहा गुप्ता विजेता, सुरभि राय उप विजेता। 15 आयु वर्ग – अमन सिंह विजेता, सानिध्य गुप्ता उप विजेता। 13 आयु वर्ग अनन्या रे विजेता, श्रेया शिल्पी उप विजेता। 11 आर्यन राज डांगरे विजेता, अरूप रे उप विजेता। 9 आयु वर्ग अक्षत राज डांगरे विजेता, आर्यम गुप्ता उप विजेता रहे। कशिश सिन्हा प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी रहीं । जुनियर खिलाडिय़ों सहज सिंह, न्यासा सिंह और परिधि गुप्ता को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार स्वरूप शतरंज सेट प्रदान किया गया।प्रतियोगिता संपन्न होने के पश्चात समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लोधी राम एक्का नगर पालिका अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि के रुप में सीईओ जनपद पंचायत रणवीर साय, सीएमओ प्रणव राय, नगर पालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष सिंह पम्मू, साथ ही छ.ग. प्रदेश शतरंज संघ के सह सचिव सरोज वैष्णव, संभाग के कन्वेनर विश्वनाथ मनियन, नेशनल इस्ट्रक्टर शेष रतन जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भानुप्रकाश दीक्षित ने की। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रदीप मण्डल (सीनियर नेशनल आर्बिटर) और सह निर्णायक रविशंकर गुप्ता थे। विजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार ट्रॉफी एवं श्रीराम कम्प्यूटर्स की ओर से होम थिएटर देकर सम्मानित किया गया। सरगुजा संभाग के कन्वेनर विश्वनाथ मनियन को शतरंज के प्रति उनके योगदान के लिए शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता आयोजन में पार्षद गौतम सिंह, पार्षद अमित गुप्ता मण्टू ,पार्षद राकेश सिंह मिंटू, अंजूम अंसारी, मंगलम पाण्डेय, अंश सिंह, विशाल सोनी, रीतिक सिंह, आकाश चौबे, अभिषेक जायसवाल, राघवेन्द्र सिंह, साकेत सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से छोटे लाल गुप्ता, पुष्पेन्द्र सिंह बिट्टू, हरकेश गुप्ता, कुंदन गुप्ता आदि नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।