
कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल मोदी ने कहा है कि मानसिक विकास के लिए जिस तरह से हमें बौद्धिक संपदा से जुड़ी चीजों पर ध्यान देना चाहिए। उसी प्रकार से शरीर को ठीक-ठाक रखने के लिए खेलकूद पर भी ध्यान दिया जाए। ऐसे खेल किसी भी प्रकार के हो सकते हैं।
कोरबा जिले के तिलकेजा गांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर गोपाल मोदी ने इस बात को कहा। उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करने के साथ पुरस्कार भी बांटे। नगर निगम कोरबा के पार्षद रामकुमार साहू विशेष अतिथि के तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री मोदी ने कहां की कबड्डी भारत का लोकप्रिय खेल है और सरकार की नई खेल नीति से इसे काफी बढ़ावा मिला हुआ है। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले दिनों बांग्लादेश में महिला कबड्डी का आयोजन हुआ था जिसमें हमारी भारतीय टीम विजेता रही । कबड्डी टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की अनेक टीमों ने भागीदारी की और अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। नॉकआउट पद्धति से टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय संगठन की ओर से कराया गया। अनेक प्रतियोगिताओं में भागीदारी करने वाले रेफरी इस टूर्नामेंट में सेवा देने के लिए आमंत्रित किए गए जिन्हें अंतिम दिवस सम्मानित किया गया।
कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्र में किए गए इस बड़े आयोजन के कारण गजब का माहौल रहा। स्थानीय खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता के माध्यम से कबड्डी के नए गांव में सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।



















