जनपद पंचायत की मेहरबानी से अब तक का किराया जमा नहीं
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में रेस्ट हाउस के सामने जनपद पंचायत के भवन में संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर अपने संचालन के समय से लेकर अब तक बिजली विभाग से मीटर नहीं लगाया है जहां संचालक द्वारा चोरी की बिजली से यह दुकान संचालित किया जा रहा है बिना रोक-टोक के चोरी के बिजली से दुकान संचालित हो है जिससे शासन को अब तक कई लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। इस संबंध में अवगत होगी कांग्रेस शासन काल में आम लोगों की स्वास्थ्य सुविधा को ध्यान में लेकर प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक मुख्यालय में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का संचालन शुरू किया गया था इसी योजना के तहत जांजगीर शहर में भी इस दुकान का शुभारंभ किया गया था। पहले तो यह दुकान कचहरी चौक के पास स्थित अंबेडकर प्रतिमा के बगल में नगर पालिका के व्यावसायिक परिसर में संचालित किया गया था। जहां लगभग एक वर्ष संचालित होता रहा इसके बाद इस दुकान का स्थानांतरण लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के सामने जनपद पंचायत की भवन में अशोक मेडिकल स्टोर एवं गोपाल मेडिकल स्टोर के मध्य संचालित किया जा रहा है। यहां इस दुकान को संचालित करते हुए लगभग 5 वर्ष होने जा रहा है बावजूद इसके इस दुकान संचालक के द्वारा विद्युत मंडल से बिजली मीटर तक नहीं लगवाया गया है और अनवरत तब से लेकर अब तक यह दुकान चोरी की बिजली से रोशन हो रही है। जो चुपके से तार को जोडक़र इस दुकान में बिजली का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन विडंबना यह है कि विद्युत मंडल विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है जिसके कारण विगत 5 वर्षों से अधिक समय से चोरी के बिजली स यह दुकान संचालित हो रहा है। सबसे ध्यान देने वाली बात यह है कि जनपद पंचायत नवागढ़ के भवन संचालित धनवंत श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा जनपद पंचायत को इसका किराया तक नहीं दिया जा रहा है जिससे शासन को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। जनपद पंचायत अधिकारी के रहमो करम से यह दुकान आज भी संचालित है।