
कोरबा। ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। कोरबा के सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत सेंट जेवियर स्कूल पहुंचकर पुलिस ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी।
ट्रैफिक डीएसपी डीके सिंह के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। सेंट जेवियर स्कूल में इसी श्रृंखला में कार्यक्रम किया गया। सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर और उनकी टीम ने यहां पर उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विद्यार्थियों से संवाद किया गया। ट्रैफिक रूल्स का लोगों के जीवन में महत्व क्या है इसे बेहतर तरीके से समझाया गया। हाईवे से लेकर आम रास्ता पर आवागमन के दौरान किस प्रकार से ट्रैफिक रूल्स उपयोगी साबित होते हैं इस बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ पुलिस ने यह भी बताया कि जिंदगी आपको मौका नहीं देती है इसलिए लापरवाही का प्रदर्शन करने से बचा जाए। स्कूल प्रबंधन ने ट्रैफिक पुलिस के इस अभियान की प्रशंसा की ।