प्रदेश भाजपा महामंत्री नवीन मार्कण्डेय बोले- ग्रामीण भारत की तस्वीर और तकदीर बदलेगा विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम

जांजगीर । जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाया गया विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 गांवों के समग्र विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। नवीन ने कहा कि यह अधिनियम किसानों,मजदूरों और गरीबों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।
आगे उन्होंने कहा कि मनरेगा की तुलना में यह अधिनियम अधिक प्रभावी, पारदर्शी और परिणामोन्मुखी है। जहां पहले 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी दी जा रही है। इससे ग्रामीण आय बढ़ेगी और पलायन पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मजदूरी भुगतान सात दिनों के भीतर अनिवार्य होगा और देरी होने पर मजदूर को अतिरिक्त राशि मिलेगी, जिससे वर्षों पुरानी भुगतान संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
चार प्रमुख क्षेत्रों पर किया जाएगा विशेष फोकस उन्होंने आगे कहा कि, खेती-किसानी को सुरक्षित रखने के लिए बुवाई और कटाई के दौरान 60 दिनों तक कार्य स्थगन का प्रावधान रखा गया है। ताकि, किसानों को पर्याप्त श्रमिक मिल सकें। फर्जी मास्टर रोल, मशीनों के दुरुपयोग और धांधली पर यह अधिनियम प्रभावी होगा
विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के प्रमुख बिंदुग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के रोजगार की कानूनी गारंटी, सात दिनों में मजदूरी भुगतान एवं विलंब पर अतिरिक्त राशि, बुवाई-कटाई काल में 60 दिनों तक कार्य स्थगन, धांधली पर सख्त रोक,जल सुरक्षा-ग्रामीण अधोसंरचना-आपदा सुरक्षा-आजीविका संवर्धन पर विशेष फोकस,तथा कृषि-पशुपालन-मत्स्य पालन-कौशल विकास को मजबूती देकर टिकाऊ ग्रामीण विकास का स्पष्ट रोडमैप तैयार होगा उक्त पत्रकार वार्ता मे जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े पूर्व सांसद कमला पाटले महामंत्री नंदनी रजवाड़े जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल आशुतोष गोस्वामी जिला प्रभारी जशपुर अमर सुल्तानिया कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रवक्ता विकास शर्मा मंडल अध्यक्ष हितेश यादव अनिल शर्मा राजू महंत राकेश रुपवानी शिशुपाल सिंह अजित गढ़वाल विवेक सिंह रामेश्वर पटेल अनुराग तिवारी सोनु यादव पुष्पेंद्र निर्मलकर शिव चमन ठाकुर प्रतिमा डेहरे गोलु दुबे सहित कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।

RO No. 13467/9