राज्य सरकार ने सकरेली गांव के छात्रों को दिया नया हाईस्कूल

बाराद्वार। ग्राम पंचायत सकरेली में शनिवार को शासकीय माध्यमिक शाला के नवीन भवन का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत उपस्थित थीं। मुख्य अतिथि चरणदास महंत ने कहा कि ग्राम सकरेली सहित पूरे क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम में हायर सेकंडरी स्कूल खोले जाने की मांग को राज्य सरकार तक जल्द पहुंचाया जाएगा और आने वाले दिनों में इसका समाधान किया जाएगा।कार्यक्रम के दौरान कक्षा 10वी और 12वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। इसी के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन भी हुआ, जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर नोबेल वर्मा, साधेश्वर गबेल, नीतू ऋषिराय, गुलजार सिंह ठाकुर, बंशीधर खांडे, गोवर्धन सिंह गोंड, प्रकाश साहू, दिलीप पटेल, दुलीचंद साहू, इंदल सिंह राठिया, जगदीश प्रसाद साहू, कृष्णा साहू, दुलारसाय राठौर, कमलेश्वरी कुर्रे, सुमन जांगड़े, रामेश्वर साहू सहित ग्रामवासी, शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।

RO No. 13467/10