जांजगीर। महिला पतंजलि समिति छत्तीसगढ़ द्वारा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सफल निर्देशन में अमर ताल आनंदम धाम निधि वन में 15से18 मई तक महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ द्वारा चार दिवसीय योग कार्यशाला का भव्य आयोजन आयोजित हुआ। इस कार्यशाला का शुभारंभ 15 मई को शाम 5.00 बजे हवन पूजन के साथ हुआ, जिसके जजमान धनपति पवन सिंघानिया थे।
मेजबान टीम जांजगीर चांपा के जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू ने आगे बताया कि
हवन के पश्चात स्वाध्याय तथा आगामी दिन की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। 16 और 17 मई को योग अभ्यास सत्रों की शुरुआत प्रात: योग से की गई। यह शिविर सुश्री जया मिश्रा राज्य प्रभारी के पूरे 4 दिन उपस्थिति व मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों रायपुर,राजनांदगांव,महासमुंद,बिलासपुर,कांकेर,सरगुजा,बस्तर,दुर्ग सहित विभिन्न जिलों से कार्यशाला में पहुंचे बहनों एवं प्रभारी बहनों द्वारा विविध सत्रों का सफल संचालन किया गया।
प्रात:कालीन योग सत्रों का संचालन गंगा अग्रवाल , उर्मिला एवं हेमलता द्वारा किया गया। कठिन योगासनों का अभ्यास श्रेया ने कराया, वहीं सुश्री जया राज्य महिला प्रभारी द्वारा संपूर्ण योग अभ्यास पद्धति, शिव योग एवं योग के विविध आयामों की व्याख्या कर महिलाओं को शारीरिक, मानसिक एवं वैचारिक रूप से सशक्त बनने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यशाला के दौरान सभी प्रतिभागियों का परिचय, संगठनात्मक कार्यों का मूल्यांकन, नवोदय भक्ति गीत पाठ, योग कक्षाओं एवं संगठन के विस्तार की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। गंगा अग्रवाल ने आहार एवं जीवन शैली पर उपयोगी जानकारी साझा की। त्राटक और योग निद्रा का अभ्यास श्रेया , सुश्री जया के द्वारा कराया गया। कार्य प्रणाली की जानकारी मानजी द्वारा दी गई।
इस आयोजन की मेजबानी महिला पतंजलि योग समिति जांजगीर की बहनों -श्रीमति मनीषा गोपाल जिला प्रभारी एवं जिला महामंत्री श्रीमति चमेली साहू की टीम ने अत्यंत सराहनीय एवं संगठित प्रयासों से की। आयोजन की सफलता में धनपति पवन सिंघानिया सहित पूरी जिला टीम का विशेष योगदान रहा।
18 मई को कार्यक्रम का समापन ‘योग हवन’ के साथ हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अमर सुल्तानिया उपस्थित रहे। उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में पवन सिंघानिया मंचासीन रहे। समापन सत्र में विभिन्न जिलों की उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिला प्रभारी बहनों को सम्मानित किया गया।
इस चार दिवसीय शिविर में छत्तीसगढ़ के विभिन्न संभागों – सरगुजा, बस्तर,बिलासपुर, दुर्ग एवं रायपुर की लगभग 150 से 200 बहनों ने सक्रिय भागीदारी की। समापन समारोह में सभी बहनों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया और पूरे कार्यक्रम का समापन धूमधाम से किया गया।
महिला पतंजलि योग समिति छत्तीसगढ़ ने इस सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों, बहनों एवं आयोजन समिति का हृदय से आभार व्यक्त किया।इस दौरान श्रीमती शारदा साहू, श्रीमती चंद्र किरण सोनी, श्रीमती प्रतिमा साहू ,श्रीमती ममता यादव ,श्रीमती शशि यादव, श्रीमती दीप श्री साहू, श्रीमती सरोजिनी साहू, श्रीमती नम्रता तिवारी, श्रीमती संतोषी साहू,मिथलेश यादव, श्रीमती पुष्पा गुप्ता, श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती तानिया, श्रीमती सुषमा पांडे,अन्नू राठौर, शुभी साहू,शारदा ठेठवार सहित अधिकाधिक उपस्थित रहे।