जांजगीर चांपा। जनपद पंचायत नवागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बारभांठा में डॉ.भीमराव अम्बेडकर फाऊंडेशन बरभाठा के तत्वाधान में बोधिसत्व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134 वी जन्म,जयंती के अवसर पर आदम कद प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 13 एवं 14 अप्रैल को आयोजित है जिसमें सभी महानुभावों, बुद्धिजीवियों, बाबा साहब अम्बेडकर के अनुयायियों, संविधान प्रेमियों एवं मित्रों को सपरिवार पधारने का अनुरोध किया गया है।
प्रथम दिवस दिनांक 13 अप्रैल 2025 सायं 4 बजे कार्यक्रम उद्घाटन एवं सम्बोधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत बारभांठा के सरपंच अरुण कुमार खरे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा इस दिन विचार संगोष्ठी का कार्यक्रम संचालित होगा। अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दाऊराम रत्नाकर बसपा के पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी बसपा होंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वर खरे पूर्व विधायक सीपत करेंगे। विशिष्ट तिथि के रूप में श्याम टंडन प्रदेश अध्यक्ष बसपा एवं उदल किरण प्रदेश महासचिव बसपा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम 14 अप्रैल को शाम 4 से रखा गया है जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा अपनी लोक कला का मंच के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। दिनांक 14 अप्रैल 2025 सायं 4 बजे वैचारिक संगोष्ठी एवं प्रतिमा अनावरण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर डॉ.भीमराव फाउंडेशन बारभांठा के अध्यक्ष अंजीर रत्नाकर ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से पधारने की अपील की है।