सहस्त्रबाहु की प्रतिमा स्थापना से पहले कटघोरा में तनातनी

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने पिछले महीने कटघोरा प्रवास के दौरान जयसवाल समाज के कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई और यहां चकचकवा इलाके के एक स्थान को सहस्त्रबाहु चौराहा घोषित करने के साथ प्रतिमा लगाने की बात कही। अब इसी जमीन को लेकर दूसरा समाज आ खड़ा हुआ है। गतिरोध को दूर करने के लिए प्रशासन और कॉलेज के अधिकारियों ने विधायक के साथ यहां का निरीक्षण किया।
जायसवाल समाज ने बीते महीने अपने आराध्य सहस्त्रबाहु भगवान पर केंद्रित कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव को आमंत्रित किया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपनी बात रखी। समाज के योगदान को याद किया और उनकी मांग के अनुक्रम में भगवान सहस्त्रबाहु के नाम से चौराहा व प्रतिमा स्थापना की घोषणा भी कर दी। इससे पहले की अगली प्रक्रिया संपन्न हो पाती, एक दूसरा समाज आगे आगे और उसने जमीन पर अपना दावा ठोक दिया। उसने कई आधार बताए हैं। इसके चलते विचित्र स्थिति बन गई। समस्या का समाधान करने के लिए आज विधायक प्रेमचंद पटेल, एडीएम कोरबा पटेल, पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, तहसीलदार और कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों के द्वारा कोशिश की जा रही है कि मुख्यमंत्री की घोषणा का सम्मान भी हो जाए और दूसरे वर्ग को नाराज पर भी ना किया जाए।
गोंडवाना को आपत्ति
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने यह कहकर आपत्ति दर्ज कराई कि 2020 में उन्हें जमीन दी गई थी, इसलिए हम इसी जगह पर अपनी मूर्ति लगाएंगे। जबकि सूत्रों का कहना है कि संबंधित जमीन बायपास में दूसरी जगह पर थी।

RO No. 13467/ 8