देहरादून। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एएनटीएफ टीम द्वारा नशा की तस्करी पर कड़ा प्रहार किया है। एसटीएफ ने भारी मात्रा में स्मैक की गई बरामदगी कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बरेली की नशा तस्कर ने देहरादून में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया था। एसटीएफ ने उसके मंसूबे फेल कर नशा तस्कर से 259 ग्राम स्मैक बरामद कर जेल भेजा। णबरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 78 लाख रुपए कीमत आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्ता पिछले कई वर्षों से स्मैक की तस्करी में है संलिप्त। बरेली से सीधे देहरादून सप्लाई कर रही थी। उसके कई ड्रग पेडलरों के संपर्क में रहने के संकेत मिले हैं। इस तरह एसटीएफ ने अवैध नशे का बड़ा अंतर्राज्यीय नेटवर्क नेस्तनाबूद किया है। पिछले काफी समय से ड्रग तस्कर पर एसटीएफ की नजर थी।