
कोरबा। शातिर तरीके से चोरी की दो घटनाओं में संलिप्त संगठित चोर गिरोह के सात सदस्यों को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी किया गया काफी सामान बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
सूचनाओं के अनुसार ऊरगा क्षेत्र में नेशनल हाईवे के अंतर्गत एलएचएस टोल प्लाजा का निर्माण 63 – 200 के लोकेशन पर किया गया है ,जहां पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की फिटिंग का काम चल रहा है। यहीं पर एक कमरे में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा गया था। 28 अगस्त की रात्रि को यहां पर यूनाइटेड कंपनी की तरफ से सुरक्षा कर्मी विशाल काशी, विष्णु यादव, अजय नामदेव को स्टोर रूम की सुरक्षा में लगाया गया था । इनके द्वारा रात्रि में लगभग 900 बजे स्टोर रूम का ताला तोडक़र रखे गए कंप्यूटर के डिस्प्ले की चोरी कर ली गई। इसकी कीमत 30000 बताई गई। इस सामान को इसी इलाके के आसपास बबलू पतले के पास डेढ़ हजार रुपए में बेच दिया गया । कंपनी के लिए काम करने वाले परशुराम शर्मा पिता बजरंगी शर्मा हरथाना हसपुरा जिला औरंगाबाद बिहार ने 30 अगस्त को पुलिस थाना में आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई और पूरे मामले की जानकारी दी । पुलिस ने अपराध क्रमांक 306 331 317 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ अगली कार्रवाई की गई। थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोरी की एक और घटना हुई। थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया की वीर सिंह चौहान गौ माता चौक कोरबा, संतोष वर्मा पोखरीपारा ईमलीडुग्गू और निखिल यादव के द्वारा अदानी पावर क्षेत्र से पावर सप्लाई अल्युमिनियम केबल तार की चोरी कर ली गई थी। इसके साथ ही सामान की बिक्री भी कर दी गई। 24 मार्च की रात्रि 8:30 बजे मणिकांत झा 50 वर्ष डिप्टी जीएम के द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को जानकारी दी गई की ग्राम कनकी में पावर सप्लाई एल्युमिनियम के तार लगाए गए थे। अज्ञेट्स लोगों के द्वारा 8 मार्च की रात्रि 100 मीटर तार की चोरी कर ली गई।। इसके अलावा 4 किलोमीटर अल्युमिनियम केबल तार को काटकर गिरा दिया गया। यह पूरा सामान लाखों का बताया गया। डिप्टी जीएम के द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस ने धारा 303 317 भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत अपराध क्रमांक 86/2025 दर्ज किया। इसके अंतर्गत मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई। इस दौरान गुप्तचर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कनकी से चोरी किए गए अल्युमिनियम केबल तार को कोरबा नगर के सीतामढ़ी क्षेत्र में रहने वाले प्रभु राज पटेल के द्वारा अपने अन्य साथी के साथ चोरी किया गया। बाद में सुखराम पटेल और सूरज कुमार वर्मा को बेच दिया गया। 30 अगस्त को गुप्तचर की सूचना पर इस प्रकरण में फरार अन्य आरोपी गण वीर सिंह चौहान, संतोष वर्मा, निखिल यादव और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करने की बात स्वीकार की। चोरी के इन दोनों प्रकरणों में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के साथ स्टाफ बसंत कुमार, अजय यादव, प्रेमचंद साहू, नितेश तिवारी और शांतनु राजवाड़े ने अपनी भूमिका दर्ज की।