नईदिल्ली, १4 अक्टूबर ।
भारत ने एक बार फिर से भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बाल अधिकारों के गंभीर उल्लंघन और सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरा। दरअसल, 80वें हृत्र्र सत्र बोलते हुए निशिकांत दुबे ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भारत की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि ये बच्चों की सुरक्षा के लिए वैध और आवश्यक प्रतिक्रिया बताया। सांसद पीपी चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र गए संसदीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल दुबे ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान बाल एवं सशस्त्र संघर्ष (सीएएसी) एजेंडे का सबसे गंभीर उल्लंघनकर्ता बना हुआ है। अपने संबोधन के दौरान निशिकांत दुबे ने सीएएसी पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव की 2025 की रिपोर्ट का हवाला दिया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद, गोलाबारी और हवाई हमलों की भूमिका को उजागर किया।