
कोरबा। खरीफ सीजन की फसल लेने वाले किसानों को राहत देने के अंतर्गत कई प्रकार की व्यवस्थाएं सरकार के स्तर पर की जाती हैं वर्तमान में सहकारी समितियों में खाद बीज और अन्य संसाधनों का भंडारण कराया जा रहा है। जून महीने से इसके वितरण की व्यवस्था शुरू होगी।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्यादित कोरबा के नोडल ऑफिसर सुशील जोशी ने बताया कि निर्देश के तहत वर्तमान मैं कोरबा जिले की सभी सहकारी समितियों में खाद, बीज का भंडारण कराया जा रहा है। कोरबा जिले में मुख्य रूप से खरीफ सीजन के अंतर्गत अनाज उत्पादन करने वाले वर्ग के द्वारा धान की फसल लगाई जाती है। जो मांग जिले में बनी हुई है उसके हिसाब से धान की अलग-अलग वैरायटी वाले बीज की व्यवस्था हमारी ओर से कराई जा रही है। धान को पोषण देने के मामले में उर्वरक तत्व अपनी भूमिका निभाते हैं। इस लिहाज से विभिन्न फर्टिलाइजर का भंडारण कराया जा रहा है। इस काम को 31 में तक सभी क्षेत्रों में कराया जाएगा और जून महीने से वितरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। नोडल ऑफिसर जोशी ने बताया कि वर्तमान में किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी का कार्य भी जिले में चल रहा है। इसके माध्यम से किसानों को बहुत सी योजनाओं कलम लेना आसानी भरा होगा।