कोरबा। बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चटाईनार इलाके में स्ट्रीट लाइट को लेकर समस्या बनी हुई है। रात्रि में इसके काम नहीं करने से आवागमन करने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है। इस समस्या के निराकरण के लिए कोशिश जारी है।
भाजपा पार्षद अश्विनी मिश्रा ने इस समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद के अधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया है। पत्र में कहां गया कि इस क्षेत्र में ना तो स्ट्रीट लाइट जल रही है और ना ही इसका लाभ लोगों को मिल रहा है। एक स्थान पर स्विच पैनल खुला हुआ है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इन मुद्दों पर सुधार की जरूरत है। ऐसा होने से राहत मिलेगी।
सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो ने बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग समस्याएं आ रही हैं जिन्हें हमने रेक्टिफाई कराया है। कर्मियों के सर्वे करने से मालूम चला कि इस क्षेत्र में झाडिय़ां के कारण समस्या है इसलिए उसकी छटाई करेंगे। अभी दूसरी जगह से स्काई लिफ्ट लेनी पड़ती है। डिस्टिक मिनिरल फंड से एक संसाधन मंजूर कराया गया है।