
सूरजपुर। शहर को अतिक्रमण मुक्त और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से सूरजपुर प्रशासन ने रविवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुभाष चौक से लेकर महगवां चौक तक मुख्य मार्ग पर किए गए अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई की।
सडक़ के दोनों ओर अतिक्रमण कर बनाई गई दर्जनों दुकानों और मकानों को मौके पर ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान किसी भी संभावित विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को पहले से घेराबंदी कर लिया गया था और अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान सडक़ चौड़ीकरण और शहरी यातायात को सुचारु बनाने की योजना के तहत चलाया जा रहा है।