धान की कालाबाज़ारी पर कड़ी कार्रवाई

बलरामपुर। धान खरीद सीजन के दौरान बिचौलियों की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिले में फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के साथ-साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में 22 नाका स्थापित किए गए हैं, जिनमें 17 चेकपोस्ट अंतरराज्यीय हैं। इन सभी नाकों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी मॉनिटरिंग जिला स्तर पर लगातार की जा रही है। अब तक की गई कार्रवाई में प्रशासन ने 45 प्रकरण दर्ज किए हैं। धान की अवैध ढुलाई और खरीदी-बिक्री पर कड़ी निगरानी के दौरान 4,300 क्विंटल धान जप्त किया गया है। यदि यह धान बिचौलियों द्वारा समितियों में खपाया जाता तो इसकी कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक होती। प्रशासन ने धान की अवैध परिवहन में संलिप्त 17 वाहनों को भी जब्त कर लिया है। ध्यान देने योग्य है कि धान की कालाबाज़ारी में शामिल वाहन मालिकों और चालकों पर भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक 3 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज किए जा रहे हैं, जिन पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जिले में धान की अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए हर स्तर पर कठोर कदम जारी रहेंगे।

RO No. 13467/ 8