
कोरबा। कुदुरमाल गांव के लोग एक विशाल नाग को देख सक्ते में आ गए। हरिशंकर पटेल ने बड़ी बहादुरी से एक किनारे बाल्टी को रख दिया जिसमें वो नाग घुस गया और कुण्डी मार कर बैठ गया। बाद में उसे सुरक्षित स्थिति में लाया गया और वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम को अवगत कराया।
कुछ समय के बाद टीम के प्रमुख सदस्य जितेंद्र सारथी अपने टीम राजू बर्मन, बबलू मारवा, शुभम के साथ यहां पहुंचे। बताया गया कि 6 फिट का विशालकाय नाग जिद्दी किस्म का था। उसे निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आखिरकार उसे बाहर निकालना संभव हो सका। बाद में उसे फारेस्ट की जानकारी में लाने के साथ सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र ने बताया कि कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग प्रजाति के सर्प और अजगर मौजूद हैं। इसके अलावा रिहायशी क्षेत्रों में भी उनकी उपस्थिति का पता चल रहा है। ये अच्छी बात है कि समय के साथ लोग इस बारे में जागरूक हुए हैं।























