
कोरबा। दूसरी क्लास के बच्चे की जबरदस्त पिटाई करने वाली केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर संख्या 4 की शिक्षिका चंचल पर संकट गहराता जा रहा है। बाल कल्याण समिति के साथ-साथ यह मामला अब बाल कल्याण आयोग के पास पहुंच गया है। पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई हुई है इसलिए पूरी संभावना है कि कोरबा से जुड़े इस प्रकरण में आयोग आवश्यक कार्रवाई करेगा।
संजय श्रीवास के पुत्र शौर्य श्रीवास केंद्रीय विद्यालय गोपालपुर में कक्षा दूसरी में पढ़ाई करते हैं। उसके साथ यहां की शिक्षाका चंचल ने हाल के दोनों में जमकर मारपीट की। केवल इतना नहीं परिजनों के द्वारा शिकायत करने पर दोबारा छात्र पर इसका गुस्सा निकाला गया। छात्र के कान में काफी चोट आई है। कोरबा जिला प्रशासन के साथ बाल कल्याण समिति को भी पूरे मामले से अवगत कराया है । उन्होंने शिक्षिका की हरकतों पर भी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किया जा रहे विद्यालयों मैं इस तरह की शिक्षिकाएं आखिर कैसे भर्ती हो गई, यह भी अपने आप में एक बड़ा सवाल है। खबर है कि बाल अधिकारों पर काम करने वाली संस्थाओं ने कोरबा जिले से संबंधित इस मामले को गंभीरता से लिया है। पहले ही कई मामलों में ऐसे गैर जिम्मेदार शिक्षकों से जवाब तलब करने के साथ उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा चुके हैं। जिस तरह से कोरबा जिले में इस घटना को लेकर नाराजगी का माहौल बना हुआ है ,उससे लगता है कि एक अधिकारी की शिक्षिका पुत्री की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं।



























