मालखरौदा। पीएम श्री सेजेस हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालय मालखरौदा में शिक्षकों की कमी को लेकर बुधवार सुबह छात्रों ने स्कूल में ताला जड़ दिया। सुबह 7 बजे से छात्र-छात्राएं और पालक स्कूल के सामने धरने पर बैठ गए। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन तब खत्म हुआ, जब जिला शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया।विद्यालय में कुल 109 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। पढ़ाई के लिए केवल दो शिक्षक पदस्थ हैं। एक शिक्षक को कई विषय पढ़ाने पड़ते हैं। इससे सभी विषयों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने बताया कि एक शिक्षक को एक समय में एक ही विषय पढ़ाना होता है। ऐसे में बाकी विषयों की पढ़ाई रुक जाती है। छात्रों और पालकों ने 4 अगस्त को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था।इसमें 18 अगस्त तक शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की थी। चेतावनी दी थी कि तय समय तक शिक्षक नहीं मिले तो 20 अगस्त को स्कूल में ताला जडक़र धरना देंगे। इसके बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। बुधवार को छात्र-छात्राएं और पालक स्कूल पहुंचे। गेट पर ताला लगाया। हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी शुरू की। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग हरकत में आया। जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
इसके बाद छात्र-छात्राओं और पालकों ने धरना समाप्त किया।सप्ताह भर के भीतर शिक्षक लाने के आश्वासन पर माने जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी कुमोदनी द्विवेदी को दी गई। उनके द्वारा मौके में पहुंचकर वस्तु स्थिति को देखते हुए एक सप्ताह के भीतर शिक्षकों की व्यवस्था करने आश्वासन दिया।