राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह पर हुई गतिविधियां जिले में

कोरबा। बढ़ते हुए तापमान, जल संकट व अंधाधुंध वृक्षों की कटाई की समस्या को देखते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की ओर से जिले के प्रत्येक विकासखंड से तीन विद्यालयों का चयन राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह मनाने के लिए किया गया। शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी का भी चयन राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह पौधरोपण व जल संरक्षण जन जागरूकता कार्यक्रम मनाने के लिए हुआ। कार्यक्रम प्रभारी प्रभा साव ने विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। प्रथम दिवस चित्रकला निबंध, स्लोगन, लेखन प्रतियोगिता रखी गई। इसमें चित्रकला में अंशु तिवारी, दुर्गा, लक्ष्मी चौहान, अकित एक्का, नीलिमा भारिया, अंजनी व स्लोगन में चंचल पटेल, भारती, डिंपल, इशिका निबंध में लक्ष्मी मेलगाण्डी, इंद्र कुमार, लक्की, शुभम, आकृति आदि विद्यार्थी शामिल हुए। द्वितीय दिवस संकुल के सभी शिक्षकों, व्याख्याता एवं विद्यार्थियों को जल बचाओ, जीवन बचाओं, हर बूंद-बूंद से भविष्य बचाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके तहत उन्होंने बताया कि छोटी-छोटी आदत जैसे नल की खुली टोटी को बंद करना, लीक नल टेप के नीचे बाल्टी, रखना, कम से कम पानी का उपयोग दैनिक कार्यों में करना आदि दैनिक कार्यों से जल की बचत की जा सकती है। साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग और सोखता गड्?ढे का निर्माण अनिवार्य रूप से सभी विद्यालयों में करने कहा गया। तृतीय दिवस सिंगल रिंग इन्फिलट्रोमीटर परीक्षण प्रक्रिया द्वारा मिट्टी में पानी के प्रवेश दर को मापने परीक्षण कराया गया। कार्यक्रम में व्याख्याता प्रभा गुप्ता, सरोजिनी उईक पुष्पा बघेल अतिथि शिक्षक मोनिका शर्मा ने सहयोग किया।