कोरिया पांडवपारा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ,पांडवपारा में प्रथम सीसीए (शैक्षणिक गतिविधि) का उद्घाटन समारोह रखा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आर.पी. मिश्रा (सह क्षेत्र प्रबंधक, एसईसीएल झिलमिली )ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया समारोह की विशेष अतिथि अजितेश भट्टाचार्य एवं अध्यक्षता पी .एल .वर्मा (प्राचार्य डी. ए .वी. पब्लिक स्कूल पांडवपारा )के द्वारा किया गया। संस्था के प्राचार्य द्वारा अतिथियों के स्वागत पश्चात छात्राओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई । चूंकि छात्र-छात्राओं की सर्वांगीण विकास के लिए सीसीए के द्वारा वर्ष भर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां (चित्रकला, रंगोली ,वाद विवाद प्रतियोगिता,भाषण ,निबंध ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिता आदि) के माध्यम से बच्चों में निहित कौशलों के विकास के लिए यह गतिविधियां की जाती है। निश्चित ही प्रतिभा एवं योग्यता को परखने की संकल्पना इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरी होती है। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य द्वारा कहा गया कि यह विद्यालय 17 वर्षों की यात्रा में इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर समाज की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं कोई इंजीनियर,डॉक्टर, शिक्षक विभिन्न पदों का निर्वहन कर रहे हैं ।यह कार्यक्रम बच्चों के कौशल विकास का एक सशक्त माध्यम है।
विद्यालय को चार हाउस (सदन) में बांटा गया है,जिसमें- आकाश, अग्नि, जल एवं वायु है। इनके प्रमुखों का मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान किया गया छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों की आकलन के लिए संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई जो दशकों में खूब प्रशंसनीय रहा। संस्कृत श्लोक वाचन में आकाश सदन ने भगवान श्री कृष्ण की जीवन मूल्यों को अपने श्लोक में समाहित कर निर्णायकों को प्रभावित करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर जल हाउस एवं तृतीय स्थान पर वायु हाउस रहे। वही लोकनृत्य थीम पर प्रतियोगिता आयोजित था, जिसमें सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की संस्कृति को (कलबेलिया नृत्य )के माध्यम से दर्शकों एवं निर्णायकों को प्रभावित करते हुए वायु सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अग्नि हाउस ( बिहू नृत्य) एवं तृतीय स्थान पर जल हाउस (छत्तीसगढ़ी नृत्य)रहे। इसके पश्चात विद्यालय के नवनियुक्त छात्र प्रतिनिधियों का अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया ।विगत दिवस जिला स्तरीय रेट रिबन प्रतियोगिता ,बैकुंठपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आकृति जायसवाल एवं जरियाब कामिल को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उद्बोधन की कड़ी में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि डी.ए.वी. पांडवपारा की शैक्षिक गतिविधियां उत्कृष्ट है, जिसकी तुलना नहीं की जा सकती। इस कार्यक्रम में धार्मिक एवं विभिन्न राज्यों की संस्कृति का ऐसा समन्वय किया गया जो कि एक आध्यात्मिक भाव को जाग्रत करती है और आगे शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्तरोत्तर विकास करते रहें ,बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन संस्था के वरिष्ठ शिक्षक नारायण अग्रवाल ने तथा मंचसंचालन वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार कटकवार एवं श्रीमती स्नेहा मिश्रा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के समस्त छात्र छात्राएं ,शिक्षकगण ,गणमान्य नागरिक ,पत्रकार दीर्घा का विशेष योगदान रहा।