कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा स्थित कस्तुरबा गांधी पोस्ट मैट्रिक हास्टल की छात्राओं को बारिश के मौसम में भीगते हुए अपने उपयोग के लिए पानी लाने को मजबूर होना पड़ा, वह भी अंधेरे में। 12 घंटे से बिजली गुल के कारण यह परिस्थिति पैदा हुई। सरपंच सहेत्तर सिंह राज का कहना है कि अगर उन्हें समस्या बतायी गई होती तो टेंकर का विकल्प दिया जाता।
खबर के अनुसार पिछली रात लगभग 8.30 बजे छात्राओं को समूह में पानी लाते हुए देखा गया। उनके हास्टल से हेंडपंप की दूरी ढाई सौ मीटर है। इस पूरे रास्ते में रौशनी की व्यवस्था नहीं है। बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण यहां बिजली आपूर्ति बाधित है। इसके चलते हास्टल का बोर काम नहीं कर रहा है। पानी की कमी से छात्राओं के कामकाज बाधित हो गए। इसलिए उन्हें पानी के लिए अंधेरे में पदयात्रा करनी पड़ी। इस घटना ने एक बार फिर सरकारी सिस्टम की नाकामी को उजागर किया है।