
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में फीस वृद्धि के विरोध में शनिवार को छात्र-छात्राओं ने बाबे सैयद बंद कर प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से चार बजे तक धूप में ही जमे रहे। छात्रों का कहना था कि फीस में तो वृद्धि कर दी लेकिन सुविधा कुछ नहीं बढ़ी। डाइनिंग में खाने की गुणवत्ता अभी भी ठीक नहीं है। एक छात्रा ने सत्ता के दवाब में ऐसा करने का आरोप लगाया है। छात्र संघ चुनाव न होने के लिए भी उसने यूनिवर्सिटी प्रशासन की आलोचना की। प्राक्टोरियल टीम ने छात्रा से यह पूछा कि क्यास वह किसी राजनैतिक परिवार से हो तो वह चुप हेा गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पिछले दिनों फेल हुए स्नातक के छात्रों के बाबे सैयद पर प्रदर्शन करने वाले बीए द्वितीय वर्ष के छात्र मो. रैयान को निलंबित कर दिया।