
जांजगीर-चांपा.। थाने में आरोपी से मारपीट करने की सजा केवल लाइन अटैच की थी। लेकिन यह सजा भी 10 दिन में ही माफ कर दी गई। यह कहानी उस सब इंस्पेक्टर की है, जिसने बम्हनीडीह थाना प्रभारी रहते हुए एक आरोपी की पुलिस कस्टडी में बेदम मारपीट की थी। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था। एसपी विजय कुमार पांडेय ने बम्हनीडीह थाना प्रभारी भवानी सिंह चौहान को 29 जुलाई 2025 को लाइन अटैच किया था। उस पर आरोप था कि वह आरोपी चंद्रभास के साथ बम्हनीडीह थाने में मारपीट की थी। 8 अगस्त को एसपी आफिस एक आदेश जारी किया गया जिसमें उसे लाइन अटैच की सजा से मुक्ति देकर सिटी कोतवाली में पदस्थ कर दिया है। इसके अलावा एएसआई जयनंदन कुमार मार्बल को पुलिस लाइन से थाना बम्हनीडीह, एएसआई सुनील कुमार टैगोर को लाइन से बलौदा एवं मुबिन शेख को अकलतरा थाना पदस्थ किया गया है। इनमें दो एएसआई ऐसे थे जिनके ऊपर कई तरह के आरोप थे। इसके चलते उन्हें थाने से हटाकर पुलिस लाइन में पदस्थ किया गया था।