कोरबाः जोहार छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा अग्रवाल समाज के अग्रज महाराजा अग्रसेन भगवान की मुर्ति को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मचे बवाल के बीच दर्री – जमनीपाली के अग्रवाल समाज के लोंगो ने नाराजगी जताई है और अमित बघेल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर दर्री थाना में शनिवार को ज्ञापन सौंपन सौंपा गया है ।

समाज के अध्यक्ष प्रेमकुमार अग्रवाल ने कहा कि अमित बघेल के इस अपमानजनक बयान से प्रदेश भर में अग्रवाल और सिंधि समाज मे गहरी नाराजगी है । इस बयान से न केवल अग्रवाल व सिंधी समाज बल्कि पूरे हिंदु समाज की भावनाएं आहत हुई है उनका यह कथन धार्मिक अराजकता फैलाने और आपसी भाईचारा को समाप्त करने की साजिश का हिस्सा माना जा सकता है ।
सचिव मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन जी भगवान प्रभु श्री राम के 35वीं पीढ़ी के वंशज थे । ऐसे महान महापुरूषों के बारे मे कुछ भी बोलने से पहले हजार बार सोचना चाहिए ।   अमित बघेल ऐेसे बयानबाजी कर विवादां के सुखिर्यों में बने रहना चाहते हैं ।
हम हमारे अग्रज भगवान अग्रसेन जी पर अमर्यादित व अपमानजनक बयानबाजी बर्दास्त नहीं करेंगे । इसलिए आज हमने अमित बघेल के खिलाफ धार्मिक विश्वास का अपमान करके धार्मिक एवं सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण बयानबाजी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने के लिए दर्री थाना में ज्ञापन सौंपा है । इस अवसर पर उपाध्यक्ष बैजनाथ गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल,  गणेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, प्रतिक अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राकेश सिंघानिया, संजय पोद्दार सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे ।

RO No. 13467/7