
कोरिया बैकुंठपुर। बुधवार के दिन कोरिया जिले क ग्राम करील धोआ में वाटरशेड प्रा. लि. एवं पशुधन विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण किसान एवं पशुपालकों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। शिविर के दौरान पशुओं का उपचार, डीवर्मीकारण, टीकाकरण तथा पशुओं में रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। साथ ही पशुओं में बांझपन की समस्या से छुटकारा दिलाने हेतु विशेष उपचार की व्यवस्था की गई।
पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री पटेल ने किसानों एवं पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य प्रबंधन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पशुओं के संतुलित आहार, देखभाल और बीमारियों से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। इसके अतिरिक्त उन्होंने पशुओं के भोजन में शामिल किए जाने वाले हरे चारे की विभिन्न प्रजातियों जैसे नेपियर घास, बरसीम, मकई और अन्य पौष्टिक चारा प्रजातियों की पहचान और उपयोगिता के बारे में भी बताया। शिविर में बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालकों की उपस्थिति कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण रही।
ग्रामीणों ने शिविर से प्राप्त जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी सलका श्री पटेल, ड्रेसर सत्यनारायण तथा वाटरशेड प्रा. लि. से श्री आशीष सिंह, चंद्रभान गिरी और एस. मिंज ने सक्रिय भूमिका निभाई। संयुक्त प्रयास से आयोजित इस शिविर ने पशुपालकों को न केवल पशु उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई बल्कि वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन को और बेहतर बनाने का मार्ग भी दिखाया।