हा लॉन्ग बे, २० जुलाई।
वियतनाम में शनिवार दोपहर अचानक आए तूफान में पर्यटकों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई। ये पर्यटक नाव में सवार होकर घूम रहे थे।
इस घटना में अभी 8 लोग लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। वियतनाम की सरकारी मीडिया ने बताया कि वंडर सी नाव पर 48 यात्री और चालक ल के 5 सदस्य सवार थे। ये सभी वियतनाम के ही रहने वाले थे। वियतनाम में हा लॉन्ग बे एक प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल है, जहां पर्यटकों की भीड़ साल के 12 महीने जुटती है। वीएनएक्सप्रेस अखबार के अनुसार, रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों को बचा लिया है। पहले कहा गया था कि 12 लोगों को बचाया गया है, लेकिन बाद में इस आंकड़े को संशोधित कर 11 कर दिया गया।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में 23 लोगों के लापता होने की भी खबरें हैं।सभी मृतकों की लाशें घटनास्थल से ही बरामद हुईं। बचे हुए लोगों में से एक 14 साल का लडक़ा भी शामिल है। उसे पलटी हुई नाव के भीतर फंसे रहने के चार घंटे बाद बचाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर पर्यटक राजधानी हनोई के रहने वाले थे। इसमें से करीब 20 बच्चे थे।वहीं वियतनाम के मौसम विभाग ने उष्णकटिबंधीय तूफ़ान की चेतावनी भी जारी की है, जो लगातार क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान विफा अगले सप्ताह हा लॉन्ग बे के तट सहित वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र से टकराएगा।