कोरबा। सूर्य उपासना के सबसे बड़े पर्व छठ पूजा की शुरुआत हो गई है। सोमवार की शाम को सूर्य को प्रथम आर्ग घाटों पर दिया जाएगा। जबकि मंगलवार की सुबह सूर्योदय के दौरान यही प्रक्रिया पूरी होगी और आरती के साथ पर्व पूरा होगा। छठ पूजा के लिए घाटों पर बनाई जाने वाली बेदी के आसपास गन्ना से मंडप तैयार करना होता है। कोरबा में कवर्धा और अंबिकापुर से गन्ना की बड़ी खेप आई है। स्थानी बाजार में आज 150 रुपए जोड़ी के हिसाब से गन्ने की बिक्री हुई। पाव तक इस कीमत में कोई कमी आने के आसार नहीं है। छठ पूजा करने वाले लोगों का कहना है कि जहां पर आस्था के विषय होते हैं वहां पर बाजार की स्थिति और कीमतें नहीं देखी जाती।

RO No. 13467/7