सुकमाl छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने नक्‍सलवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें कुल 19 नक्‍सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी जगरगुंडा क्षेत्र में की गई, जो नक्‍सल गतिविधियों के लिए जाना जाता है। मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए 19 नक्‍सलियों में से 14 को जगरगुंडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई नक्‍सलियों के खिलाफ चल रही सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है, जिसमें पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर नक्‍सलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।
तीन नक्‍सलियों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित
इन गिरफ्तार नक्‍सलियों में से तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। यह तीनों नक्‍सली विभिन्न वारदातों में शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्‍सलियों के खिलाफ यह अभियान तब शुरू हुआ जब पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कई नक्‍सली गतिविधियां चल रही हैं। इसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन शुरू किया और विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की।
गिरफ्तार किए गए नक्‍सलियों से पुलिस को कई अहम जानकारी मिलने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार किए गए नक्‍सलियों से यह पता चल सकेगा कि वे किन अन्य गतिविधियों में शामिल थे और उनके संपर्क में कौन लोग थे।