रांची। मार्च का महीना समाप्त होने वाला है और राज्य में गर्मी की दस्तक प्रारंभ हो गई है। ऐसे में पेयजल स्वच्छता विभाग के पास लोगों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की चुनौती है।
केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चलने वाली जल जीवन मिशन योजना के तहत घरों तक पेयजल का कनेक्शन पहुंचाना है। राज्य सरकार का दावा है कि 58 प्रतिशत घरों तक कनेक्शन पहुंच चुका है और 34 लाख घर अभी बाकी है। राज्य विधानसभा के बजट सत्र में पेयजल स्वच्छता विभाग के दावों पर विधायक सवाल उठा रहे हैं। जिन जिलों में पेयजल स्वच्छता विभाग 95 प्रतिशत घरों तक कनेक्शन पहुंचाना का दावा कर रहा है वहां जनप्रतिनिधि कह रहे हैं कि 50 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हुआ है।
जिन 34 लाख घरों तक पानी पहुंचाया जाना है, उसे लेकर सर्वे का काम भी अभी अधूरा है। ऐसे में अप्रैल से लेकर जुलाई में बारिश होने तक लोगों की प्यास कैसे बुझेगी इसे लेकर पेयजल स्वच्छता विभाग के जिम्मेदारों के पास कोई योजना नहीं है।